शहीदों को श्रद्धांजलि एवं सरकार से टिकटॉक जैसे ऐप पर रोक लगाने की मांग- नरोत्तम भाटिया (शिवसेना पंजाब)
20.06.2020 दिन शनिवार
(आनंद गोयल) आज डेराबस्सी बरवाला रोड पर शिव सेना पंजाब द्वारा एक रोष प्रदर्शन किया गया, जोकि चाइना के खिलाफ उसकी कायराना हरकत पर आधारित था। रोष प्रदर्शन में सभी शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई व उन्हीं मोमबत्तियां द्वारा चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया, प्रदर्शन में चाइना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई यह प्रदर्शन शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रमुख श्री संजीव घनौली जी व जिला प्रभारी मोहाली नरोत्तम भाटिया उर्फ रॉकी जी के नेतृत्व में किया गया।
प्रदर्शन कर रहे भाटिया जी ने कहा की हमारे राष्ट्रीय प्रमुख द्वारा चाइनीस बोर्ड को लेकर जो फरमान जारी किया गया था, उस मुद्दे पर विचार करने का अब समय आ गया है भाटिया जी ने उन सभी लोगों को चेतावनी देते हुए कहा की वह सभी लोग अपने आप चाइनीस बोर्ड हटा दें नहीं तो शिव सेना पंजाब द्वारा सभी बोर्ड हटा दिए जाएंगे और उस दौरान किसी भी नुकसान के जिम्मेदार या तो दुकानदार होंगे या फिर प्रशासन होगा क्योंकि यह फरमान प्रशासन के लिए और दुकानदारों के लिए दोनों के लिए ही था
नरोत्तम भाटिया ने इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील की, कि जिस तरह पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक की गई थी, उसी प्रकार चाइना के खिलाफ भी कदम उठाया जाए। जिससे कि चाइना दोबारा ऐसी हरकत करने का विचार भी मन में ना लाएं।
भाटिया जी ने कहा की इतिहास गवाह है कि शिवसेना पंजाब ने कभी पीठ नहीं दिखाई है, और आतंकवाद के खिलाफ हर बार जंग लड़ी है। और जंग में हमेशा विजय हमारी हुई है। शिव सेना पंजाब पूरे भारत देश में पनप रहे आंतकवाद के खिलाफ हर कदम उठा रही है।
इसके अलावा भाटिया जी ने देश के जनता से चाइनीस समान का बहिष्कार करने की अपील की और जो लोग चाइनीस ऐप टिक टॉक का प्रयोग करके स्टार बने हुए हैं उनकी आईडी पर बैन लगाने के लिए सरकार से मांग की क्योंकि जब तक यह स्टार लोग ही इस चाइनीस ऐप का परित्याग नहीं करेंगे तब तक बाकी लोगों के अंदर देशभक्त की भावना कैसे जागृत होगी
indianews24x7live.com


