बेजुबान जानवरों के लिए मसीहा बने हंसराज शर्मा जी
कोरोना महामारी के चलते रोजाना बहुत से लोग सामने आए जिन्होंने लंगर लगाया या राशन वितरित किया और या फिर सैनिटाइजर मास्क और दवाइयां बाटीं। ऐसे में यह सब कुछ ना करके कुछ अलग ढंग से हंसराज शर्मा जी द्वारा सोचा गया और उन्होंने सबसे अधिक बेजुबान जानवरों की तरफ ध्यान दिया जिसकी तरफ शायद किसी का ध्यान गया ही नहीं। हंसराज शर्मा जी का जीवन कृष्ण गौ सेवा समिति के साथ जुड़ा हुआ है गौ सेवा के अंदर इन्होंने अपना पूरा जीवन लगाया हुआ है और यह महान हस्ती श्री हिंदू तख्त के साथ भी संबंध रखती है और हंसराज शर्मा जी श्री पंचानंद गिरि जी महाराज जी के दिशा निर्देशानुसार कार्य कर रहे है।
शर्मा जी समाज सेवक होने के साथ-साथ हर मंगलवार अपनी पूरी टीम के साथ 7:00 बजे से 11:00 बजे तक मोरनी के जंगलों की तरफ बंदरों की भूख का भी भरपूर ख्याल रख रहे हैं। शर्मा जी ने बताया कि लोग सेवा करने के साथ-साथ मशहूर भी होना चाहते हैं पर अगर हम निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं तो परमात्मा हमें उसी प्रकार से फल भी देता है और हमें फल की इच्छा सिर्फ परमात्मा से ही रखनी चाहिए।
इस भयंकर महामारी के चलते जो भी लोग और जिस प्रकार की सेवा में लगे हुए हैं हंसराज शर्मा जी ने उन सभी का धन्यवाद किया।