डाक विभाग के 30 कर्मचारियों को आज अनिल थापर जी द्वारा सम्मानित किया गया
आज अनिल थापर की शॉप पर जो कि सेक्टर 17 चंडीगढ़ ADI THAPSON के नाम से स्थित है वहां पर आज उन 30 लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना महामारी के समय में डाक विभाग की गाड़ियों के साथ जाकर चंडीगढ़ की हर कॉलोनी में लंगर व राशन वितरित किया थापर जी ने बताया की हमें डाक विभाग चंडीगढ़ द्वारा दो गाड़ियां मिली थी और विभाग द्वारा ही कुछ अधिकारी भी नियुक्त किए गए थे आज उन सभी अधिकारियों को उनका मान सम्मान बढ़ाने के लिए पैंट शर्ट का कपड़ा भेंट के रूप में दिया गया
थापर जी ने बताया की ढाई महीने से हमारी Adi Thapson सेक्टर 5 पंचकूला ओर सेक्टर 17 चंडीगढ़ द्वारा लंगर की सेवा चल रही है और प्रतिदिन 5000 से लेकर 8000 लोगों का खाना गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 8 चंडीगढ़ से नरूला जी के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है उन्होंने बताया की जो भी लंगर लगा रहे है उस संस्था का या उन सोसाइटी का नाम हो रहा है लेकिन लंगर में काम कर रहे उन लोगों को किसी ने नहीं पूछा जिन्होंने सुबह सुबह उठकर बर्तन साफ किए हैं या खाना बनाया है या साफ सफाई का काम किया है हमने ऐसे लोगों को कुछ भेंट देकर इनका मान सम्मान बढ़ाया है जिनमें भाइयों को पैंट शर्ट का कपड़ा और बहनों को शाल दिया गया
थापर जी द्वारा किन्नर समाज को भी उसी तरह से सम्मानित किया गया जिस तरह बाकियों को किया गया है इस सेवा में सभी धर्मों के लोगो हिंदू मुस्लिम सिख इसाई ने मिलकर भूमिका निभाई है
Post office chandigarh