लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

अब पीजी नहीं बल्कि पीजी माफिया का करेंगे पर्दाफाश श्री परविंदर भट्टी जी

Featured Video Play Icon

दिन प्रतिदिन जो लोगों के सामने एक बड़ी समस्या सामने आ रही है उसका नाम है पीजी, जी हां पीजी नहीं बल्कि पीजी माफिया जिसका आज शिवसेना हिंद के सीनियर राष्ट्रीय उपप्रधान श्री परमिंदर भट्टी जी ने चंडीगढ़ में चल रहे पीजी माफिया का किया पर्दाफाश

परमिंदर भट्टी जी ने कहा कि आज से पहले चंडीगढ़ के कई पीजी में जो भी घटनाएं घटी है उनसे इन पीजी माफियाओं ने कोई सबक नहीं लिया है बल्कि उसे धंधा बना कर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं

यह लोग प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं और इनके लिए कोई भी जिम्मेदारी जरूरी नहीं है यह लोग सिर्फ पैसा देखकर पीजी में रह रहे लोगों की ना तो पुलिस वेरिफिकेशन करवाते हैं और ना ही कोई जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं बस जानवरों की तरह अपने पीजी भरने में लगे हुए हैं जिससे आसपास में रहने वाले लोगों को इसका परिणाम भुगतना पड़ता है और उंगली चंडीगढ़ प्रशासन पर उठाई जाती है

भट्टी जी ने बताया कि हमारी टीम द्वारा कुछ पीजी की जांच हुई है और इनमें हमें अधिकतर लापरवाही के इलावा और कुछ भी नहीं मिला है तो ऐसे पीजी के खिलाफ शिवसेना हिंद के द्वारा नोटिस भी तैयार कर लिए गए हैं और जो कानूनी कारवाई इनके खिलाफ बनती है वह करवाने के लिए शिवसेना हिंद ने कदम उठा लिए हैं

अपनी बात खत्म करते हुए भट्टी जी ने एक आखरी चेतावनी सभी पीजी मालिकों को दी है कि या तो सुधर जाओ या फिर कानूनी कार्रवाई सहने के लिए तैयार हो जाओ अब पीजी के नाम पर या मजबूरी का फायदा उठा कर लूट रहे मालिकों की खैर नहीं

INDIANEWS24X7LIVE.COM
indianews24x7live@gmail.com