आज हरिशंकर मिश्रा द्वारा मलोया चंडीगढ़ सरकारी स्कूल में महिला सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया
महिलाओं को बांटे सैनिटरी नैपकिन, मास्क-सैनिटाइजर और होम्योपैथिक की दवाइयां
कार्यक्रम में पहुंची डीएसपी पलक गोयल, थाने के सभी कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
चंडीगढ़। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है। ऐसे में बहुत सी महिलाओं को खाद्य पदार्थों के साथ सैनिटरी नैपकिन के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। इस मुश्किल की घड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा गरीब व जरूरतमंद महिलाओं के लिए मददगार बनकर उभरे हैं। वीरवार को मलोया में उन्होंने करीब 250 महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन, दो मास्क, सैनिटाइजर और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक की दवाइयां वितरित की। कार्यक्रम में मलोया पुलिस स्टेशन के सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया।
हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर कॉलोनियों में रहने वाले लोगों पर पड़ा है। उन लोगों के काम तो बंद हुए ही हैं, वह एक छोटे से घर में भी कैद हो गए हैं। विभिन्न परेशानियों को देखते हुए ही उन्होंने कॉलोनी नंबर-4 से मलोया के पुनर्वास कॉलोनी में शिफ्ट हुए महिलाओं की मदद करने की सोची। वीरवार को मलोया के सरकारी स्कूल में एक स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया। इसमें खासतौर पर मलोया थाने की एसएचओ व डीएसपी पलक गोयल पहुंचीं। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन, दो मास्क, सैनिटाइजर और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक की दवाइयां वितरित कीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरिशंकर मिश्रा की तरफ से यह प्रयास बेहद तारीफ के काबिल है क्योंकि बहुत सी महिलाएं हैं, जो इस मुश्किल वक्त में सैनिटरी पैड खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे में यह उनके लिए एक बड़ी मदद साबित होगी। 
कोरोना योद्धाओं के लिए बजाईं तालियां, दिया गुलाब का फूल
इस मौके पर मलोया पुलिस स्टेशन के एसएचओ पलक गोयल समेत सभी पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। कोरोना काल में हमारे लिए लड़ रहे इन योद्धाओं को गुलाब का फूल देखकर स्वागत किया गया और उनके सम्मान में तालियां बजाईं गई। इस मौके पर जीरकपुर के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर भी पहुंचे, जिन्होंने महिलाओं को कोरोना से बचने के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कैसे वह छोटे घर में भी स्वच्छता व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुद और अपने परिवार की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने होम्योपैथिक दवाइंयों की जानकारी भी दी। इस मौके पर एनजीओ परिवर्तन के प्रेजिडेंट रेनुका शर्मा, वाइस प्रेजिडेंट अनु बंसल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


