चंडीगढ़ नारी एकता संगठन ने बांटे कंबल-…..
चंडीगढ़ नारी एकता संगठन की ओर से कंबल बांटे संगठन की प्रधान राजेश गणेश ने बताया कि सेक्टर 40 से लेकर मलोया कालोनी,गवाला कालोनी,डडूमाजरा,धनास, पीजीआई रोड ,सेक्टर 25, सेक्टर 38, सेक्टर 22 में संगठन की सभी बहनों के सहयोग से जो वास्तव में जरुरतमंद है,उन्हीं तक कम्बल पहुचाये इस नेक कार्य में विमला गुगलानी, अनीता, शर्मिला एवं आरती का विशेष सहयोग रहा।



