चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने ओल्ड ऐज होम में लोहड़ी का पर्व मनाया….
चण्डीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के साथ सीनियर सिटीजन होम सेक्टर-15 चंडीगढ़ ( ओल्ड ऐज )में रह रहे लगभग 40 सीनियर नागरिकों के साथ बहुत ही धूमधाम से लोहड़ी का पर्व अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल की अध्यक्षता में बहुत ही भव्य तरीक़े से आयोजित किया गया जिसमे लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया ।इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि अनुराधा जगती आई ऐ एस (IAS), सचिव समाज कल्याण विभाग चण्डीगढ़ ने सभी सदस्यों को लोहड़ी की बधाई और शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर वरिष्ठ तथा आदरणीय सदस्य शकुंतला शर्मा ने अपने पति कर्नल एस पी शर्मा की याद में 36 मैट्रस,10 वाटर गीजर तथा एक फ्रिज इस सीनियर सिटीजन होम, सेक्टर 15 में दान किए । इस प्रोग्राम में शकुंतला शर्मा,पूनम मलिक,कर्नल कुलबीर सिंह, डॉ गुरजीत सिंह तथा दिनेश दीक्षित को भी सम्मानित किया गया ।
इस प्रोग्राम में संस्कृति प्रस्तुतियों ने चार चाँद लगा दिया ।इस प्रोग्राम का मंच संचालन भुपिन्दर कुमार, सचिव प्रशासन ने किया अंत मे सभी ने अलाव जलाकर के लोहड़ी मनाई तथा सभी को मूंगफली, रेवड़ी, गजक प्रदान कर उपस्थित सभी को दोपहर का खाना वितरित किया गया ।


