भारत विकास परिषद नॉर्थ फाइव द्वारा लोहड़ी का पर्व मनाया गया….
चंडीगढ़ ( )भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 द्वारा परिषद अध्यक्ष दीपक मित्तल की अध्यक्षता में सेक्टर 23 मुनि जी के मंदिर में लोहड़ी का त्योहार सेलिब्रेशन किया गया इस अवसर पर डांस, नृत्य गिद्धा,तरह-तरह के सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर स्टेट महिला प्रमुख मीना राणा कमलेश अरोड़ा, प्रेमलता शाह, राखी शर्मा, राजेश कुमारी राजेश धवन, विमला लता अरोड़ा, कांता जैन के साथ प्रोजेक्ट इंचार्ज कांत जैन और सुशील शर्मा सहित परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे
कार्यक्रम उपरांत लोहड़ी पर्व अग्नि जगा कर तिल और मुफ्ली से पूजा कर अग्नि के इर्द गिर्द डांस किया गया प्रोग्राम उपरांत भोजन परसाद वितरित किया गया


