रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और चंडीगढ़ शिवालिक द्वारा कंबल वितरित किए …
रोटेरियन वेभू भटनागर अध्यक्ष चंडीगढ़ सेंट्रल ने बताया की चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की सीएसआर पहल के तहत पीजीआई सेक्टर 12 स्थित परियोजना कार्यालय स्थल पर जरूरतमंद लोगों और निर्माण श्रमिकों को 200 नए कंबल वितरित करने का अभियान चलाया गया
इस अवसर पर वितरण के दौरान रोटेरियन एन एस औलख, रोटेरियन एच एस सग्गू, रोटेरियन आर एस चीमा, रोटेरियन जे एस मिन्हास, रोटेरियन आशीष मिधा, रोटेरियन आर डी सिंह रियाल, रोटेरियन मनुराज सग्गू, अध्यक्ष रोटेरियन वेभू भटनागर और रोटेरियन राजेश चड्ढा तथा टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे


