युवा नीतीश ने दोस्तों के साथ मिलकर बांटी गरमाहट : GMCH 32 के पार्क में सर्दी से लड़ रहे लोगों को बाँटा कंबल….
चंडीगढ़ : सेक्टर 45 (बुड़ैल) के रहने वाले युवा नीतीश अपने सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं । वैसे तो वे नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पीजी के छात्र हैं, लेकिन उनकी सामाजिक कार्यों में रुचि भी काफी सराहनीय है । वे जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं ।
रविवार की रात को उन्होनें अपने दोस्त सुनील और मनीष के साथ मिलकर GMCH 32 के पार्क में रात गुजार रहे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया । ज्ञात हो कि काफी सर्दी होने के बावजूद भी कुछ लोगों में मज़बूरी में पार्क में ही रात गुजारना पड़ता है ।
गरमाहट बाँटने को लेकर जब नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा वे पहली बार नहीं कर रहे हैं, बल्कि इस तरह के अनेक कार्य वे पहले भी कर चुके हैं । आगे उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों के लिए उनके अभिभावकों द्वारा उन्हें लगातार आर्थिक मदद दी जाती रही है ।


