श्री दिगंबर जैन मंदिर, चंडीगढ़ में वर्ष 2025 का समापन एवं नववर्ष 2026 का स्वागत श्रद्धा एवं भक्ति के साथ…
श्री दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर–27बी, चंडीगढ़ में वर्ष 2025 के समापन एवं नववर्ष 2026 के स्वागत के अवसर पर एक भव्य धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित श्री आशीष जी द्वारा मंगलाचरण के साथ किया गया, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से भक्तामर स्तोत्र पाठ किया गया।
इस अवसर पर जैन मिलन, चंडीगढ़ शाखा के तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या का समन्वय श्रीमती स्मिता जैन एवं श्री नीरज जैन द्वारा किया गया। भजन संध्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अनेक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्मिता जैन, अनीला जैन, संध्या जैन, पूजा जैन, अनाम जैन, प्रीति जैन एवं अनामिका जैन ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम का समापन रात्रि 12 बजे महाआरती के साथ हुआ। इस अवसर पर मंदिर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। श्री दिगंबर जैन सभा के अध्यक्ष श्री धर्मबहादुर जैन ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। जैन मिलन, चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री रमेश जैन ने भी उपस्थित जनसमूह को शुभेच्छाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को गरम दूध का वितरण किया गया।
नववर्ष 1 जनवरी 2026 की प्रातः भगवान महावीर स्वामी के महा-मस्तकाभिषेक का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर 101 कलशों द्वारा अभिषेक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।


