फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन (CPA) द्वारा एक सेवा भाव से परिपूर्ण लंगर सेवा का आयोजन….
नए वर्ष के शुभ अवसर पर आज वर्ष के प्रथम दिन चंडीगढ़ फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन (CPA) द्वारा एक सेवा भाव से परिपूर्ण लंगर सेवा का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुबह 10 बजे से सेक्टर 22-बी, चंडीगढ़ में Piccadilly Hotel के नजदीक संपन्न हुआ। यह सेवा सीपीए के चेयरमैन श्री जे.पी. गरचा, प्रेसिडेंट श्री सरोज चौहान एवं महासचिव श्री सुनील भट्ट जी के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस अवसर पर सीपीए के चीफ पैटर्न एवं वरिष्ठ सदस्य श्री बेदी जी तथा पूर्व चेयरमैन श्री नरेश शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे और स्वयं लंगर सेवा में हाथ बंटाकर अपना योगदान दिया।
लंगर सेवा के अंतर्गत श्रद्धालुओं को चाय एवं पकोड़ों का प्रसाद वितरित किया गया। परमात्मा की कृपा से यह सेवा अत्यंत सफल रही। यह लंगर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें लगभग 5,000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चंडीगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान श्री संजीव चड्डा जी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने स्वयं लंगर वितरित कर सीपीए का उत्साहवर्धन किया तथा इस सराहनीय सेवा कार्य के लिए सीपीए की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त एरिया पार्षद श्री दमनप्रीत सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सीपीए के सभी सदस्यों एवं ट्राईसिटी के फोटोग्राफ़र साथियों ने बढ़-चढ़कर सेवा प्रदान की। चंडीगढ़ फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों, अतिथियों एवं सेवाभाव से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का हृदय से आभार व्यक्त करती है।


