जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से नए साल के पहले दिन चाय और ब्रेड पकोड़े का लंगर…..
जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से नए साल के पहले दिन चाय और ब्रेड पकोड़े का लंगर सेक्टर 22 की मार्केट मे लगाया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने लंगर का आनंद लिया। सुबह मौसम यकबक परिवर्तन हुआ, सुबह हुई हल्की बारिश ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी, जिसके चलते गर्म चाय और गरमा-गरम पकोड़े ने लोगों को अभूतपूर्व आनंद दिया। जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट सुनील शर्मा ने बताया लंगर बांटने के लिए हमारे पास बीजेपी के सीनियर नेता संजय टंडन जी पहुंचे और कांग्रेस के प्रधान एच एस लकी और एरिया काउंसलर दमनप्रीत बादल पहुंचे।
सभी ने लोगों को लंगर बांटा, जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अमित सिंगला और प्रेसिडेंट अश्विनी सिंगल और वाइस प्रेसिडेंट सुनील शर्मा वहां पर उपस्थित रहे और सारा दिन लंगर बांटा और राम नाम के भजन बजते रहे,जिसका आने जाने वाले लोगों ने पूरा आनंद लिया


