लायंस क्लब चंडीगढ़ ग्रेटर द्वारा ख़ूनदान कैम्प का आयोजन किया…
चंडीगढ़ ( ) लायंस क्लब चंडीगढ़ ग्रेटर द्वारा सेक्टर 30 क्लब परिसर में ख़ूनदान कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प के आयोजन में लायन के के सिंगला प्रेसिडेंट, लायन अजय गुप्ता सेक्रेट्री , समीर मदन फाइनेंस सेक्रेटरी व प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन अनुज खन्ना की मुख्य भूमिका रही / पीजीआई चंडीगढ़ की डॉक्टर एवं उनकी टीम के विशेष सहयोग द्वारा 40 यूनिट खून दान के अवसर पर इकठा किया गया इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट लायन रणबीर उप्पल , लायन परीतम सिंह , लायन सुशील कपूर , लायन सुदीप बामरा व लायन बलदेव नारंग का सहयोग और अपर्णा एनजीओ द्वारा ललित सिंगला की अगवाई में डोनर्स को रिफ्रेसमेंट दी कार्यक्रम उपरांत क्लब द्वारा लगभग 500 लोगों को भंडारा वितरित किया



