आज अग्रवाल सभा, चंडीगढ़ की मासिक बैठक….
आज अग्रवाल सभा, चंडीगढ़ (सेक्टर-30) की मासिक बैठक श्री सतपाल गुप्ता जी की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे गए—
प्रधान: श्री मंगत राम बंसल
महासचिव: श्री सुनील गुप्ता
कोषाध्यक्ष: श्री अनिल गोयल
सभा के सभी सदस्यों ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन के हित में मिलकर कार्य करने का विश्वास व्यक्त किया। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
— जारीकर्ता
अग्रवाल सभा, चंडीगढ़ (सेक्टर-30)


