महिलाओं के लिए 3X3 अस्मिता बास्केटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा.,..
चंडीगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा खेल प्राधिकरण भारत (SAI) एवं बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में महिलाओं के लिए 3X3 अस्मिता बास्केटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 27 से 28 दिसंबर 2025 तक न्यू पब्लिक स्कूल, सेक्टर-18 बी, चंडीगढ़ में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संस्थान/क्लब एक से अधिक टीमें भेज सकते हैं। प्रत्येक टीम में चार खिलाड़ी होंगे। प्रतियोगिता के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा।
प्रवेश प्रपत्र 26 दिसंबर 2025 को दोपहर 1 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी।
प्रवेश प्रपत्र निम्नलिखित से प्राप्त किए जा सकते हैं:
डॉ. मनदीप थौर (मोबाइल: 9815254477)
श्री नितिन (मोबाइल: 9041141210)
श्री राहुल (मोबाइल: 8198862240)
सादर,
जुगराज सिंह बैदवान
जनरल सेक्रेटरी
चंडीगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन (पंजीकृत)


