लॉन्ड्रा फतेहगढ़ रोड गांव जझेरी में लंगर सेवा का आयोजन….
चंडीगढ़ फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन (CPA) के चेयरमैन श्री जे.पी. गरचा, प्रेसिडेंट श्री सरोज चौहान एवं महासचिव श्री सुनील भट्ट जी के नेतृत्व में सीपीए टीम द्वारा आज दिनांक 24 दिसम्बर 2025 को सुबह से, Landra–Fatehgarh Road, Village Jhanjeri में लंगर सेवा का आयोजन किया गया।
इस सेवा के अंतर्गत चाय, मिक्स वेज सब्ज़ी एवं रोटी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। वाहेगुरु की कृपा से यह सेवा अत्यंत सफल रही।
इस अवसर पर सीपीए के सभी मेंबर्स, ट्राइसिटी के फोटोग्राफ़र साथियों एवं गुरुभक्तों ने बढ़-चढ़कर सेवा प्रदान की। चंडीगढ़ फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन सभी सहयोगियों एवं सेवाभाव से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का हृदय से आभार व्यक्त करती है।


