सीपीडीएल ने ऑन-साईट न्यू कनेक्शन कैम्प के ज़रिए बिजली के कनेक्शन्स को बनाया सुलभ….
चण्डीगढ़, 18 दिसम्बर, 2025: चण्डीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीपीडीएल) ने सेक्टर 25 वेस्ट, रीहेबिलिटेशन कॉलोनी, चण्डीगढ़ में न्यू इलेक्ट्रिसिटी कैम्प का सफल आयोजन किया, जिसका उद्देश्य रिहायशी एवं कमर्शियल संस्थानों को सरल और डोरस्टैप प्रक्रिया के माध्यम से बिजली के कनेक्शन प्राप्त करने में मदद करना था। कैम्प के दौरान नए कनेक्शन के लिए कुल 88 ऐप्लीकेशन रजिस्टर किए गए, इस पहल को उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली।
सीपीडीएल के अधिकारियों ने आवेदनकर्ताओं को दस्तावेज़ों के वैरिफिकेशन से लेकर ऐप्लीकेशन प्रक्रिया में मार्गदर्शन तक हर ज़रूरी सहयोग प्रदान किया। इस पहल ने प्रक्रिया की जटिलता कम कर तथा तेज़ एवं प्रभावी सर्विस डिलीवरी को सुनिश्चित कर उपभोक्ताओं को सहज अनुभव प्रदान किया।
इस अवसर पर अरूण कुमार वर्मा, डायरेक्टर, सीपीडीएल ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं की सुविधा एवं सेवाओं की दक्षता सीपीडीएल के लिए सबसे ज़्यादा मायने रखती है। न्यू कनेक्शन कैम्प उपभोक्ताओं के लिए बिजली के कनेक्शन को आसान, तेज़ और ज़्यादा पारदर्शी बनाने का प्रयास है। अपनी टीमों एवं सिस्टम के लिए सीधे एक्सेस देकर, हम उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं और उन्हें हमारी सेवाओं का सहज अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। इस तरह के प्रयास चण्डीगढ़ में बिजली के भरोसेमंद, प्रभावी और उपभोक्ता-उन्मुख वितरण सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।’
इस पहल के माध्यम से सीपीडीएल ने विद्युत वितरण के लिए संतुलित दृष्टिकोण अपनाया है, जहां उपभोक्ताओं को बिजली के ऑथोराइज़्ड कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा, अनुपालन एवं नेटवर्क की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए अवैध कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी जारी है।
सीपीडीएल शहर में बिजली की बढ़ती रिहायशी और कमर्शियल ज़रूरतों को पूरा करते हुए सर्विस की पहुंच और संचालन दक्षता को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में भी कंपनी चंडीगढ़ में बिना किसी रुकावट के भरोसेमंद बिजली उपलब्ध कराने के लिए इस तरह के उपभोक्ता उन्मुख प्रयासों को जारी रखेगी।


