थैलेसेमिक पेशेंट के लिए लगाए गए ब्लड डोनेशन कैम्प में 150 लोगों ने रक्तदान किया….
चण्डीगढ़ : साहेब 2 करम एसोसिएशन की ओर से ब्लड बैंक- पी जी आई और गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी शाहपुर सेक्टर 38 के सहयोग से थैलेसेमिक पेशेंट के लिए12वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 150 से अधिक लोगों ने थैलेसेमिक पेशेंट की जान की रक्षा के लिए रक्तदान किया।
साहेब 2 करम एसोसिएशन के संचालक कुलजीत सिंह मिंटू ने बताया कि उनके छोटे बेटे करम थैलेसेमिक थे। उनके बड़े बेटे साहेब ने अपने छोटे भाई करम को बोन मैरो डोनेट किया। बाबा जी की दया मेहर से करम अब पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। बाबा जी का शुक्राना करते हुए वो पिछले 11 साल से रक्तदान शिविर लगाते आ रहे हैं और यह 12वां रक्तदान शिविर है। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर साथ दिया एवं लगभग 250 से अधिक लोगों का पंजीकरण किया गया था, किंतु सिर्फ 150 लोग ही रक्तदान कर पाए। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान इसीलिए माना गया है कि, इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से रक्तदाता का कुछ नुकसान नही होता, बल्कि 3 महीने में यह स्वतः ही अपनी प्रक्रिया अनुसार तैयार हो जाता है।
इस अवसर पर तारा सिंह, जसपाल सिंह लकी, गुरनाम सिंह सैनी, हरजिंदर कौर, मनप्रीत कौर, बेबी गुरनाज़ कौर और गुनदीप कौर सहित विनीत खुखरियां भी उपस्थित थे।


