डी मार्ट के नजदीक लगभग 400 लोगों की मौजूदगी पर मचा हड़कंप
छतबीड़ रोड अंबाला चंडीगढ़ मेन हाईवे नजदीक D-Mart लगभग 400 प्रवासी मजदूरों ने यूपी जाने के लिए भीड़ लगाई यह सभी अपने परिवार सहित 9 मई दोपहर से यहां पर बैठे हुए हैं सिर्फ यह सोचकर कि प्रशासन इनकी यूपी जाने के लिए कोई मदद करेगा इन मजदूरों को इनके मकान मालिकों ने निकाल दिया है और इनको खाना भी नहीं मिल रहा है जीरकपुर पुलिस स्टेशन से कुछ पुलिस अधिकारी यहां मौजूद है और वह हर प्रयत्न कर रहे हैं जिससे भीड़ इकट्ठी ना हो सके इन लोगों से कहा जा रहा है कि आप जहां से आए हैं वहीं चले जाएं और अगर मकान मालिक आपको नहीं रखता है तो ढकोली पुलिस थाने के अंदर कंप्लेंट कीजिए आपका हल जरूर किया जाएगा लेकिन कोई भी मजदूर बात मानने को तैयार नहीं है और सभी इसी बात पर अड़े हुए हैं कि हम वापस नहीं जाएंगे जब ट्रेन चलेगी कभी यहां से रवाना होंगे