शिर्डी स्वीट्स पर बीमारियों का खुला निमंत्रण….
बरसात के इस मौसम में जहां एक और जल भराव और कूड़े के कारण मख्खी मच्छर और बीमारियां उत्पन्न हो रही है। तथा प्रशासन भी समस्या के निवारण के लिए पूरी लगन के साथ जुटा हुआ है परंतु कुछ लोग प्रशासन के विपरीत कार्य कर रहे हैं व गंदगी और कूड़े को खुला छोड़ बीमारियों को आमंत्रण भेज रहे हैं, बलटाना स्थित शिर्डी स्वीट्स, उन्होंने भी कूड़े से भरे बड़े डस्टबिन को खुला छोड़ कर वहां रखा हुआ है जहां पर ग्राहकों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है। जब ग्राहक द्वारा वहां पर कार्यरत व्यक्तियों से कूड़े के संबंध में बात की गई तो उन्होंने जवाब दिया कि यह तो ऐसे ही रहेगा।
ऐसे में प्रशासन को चाहिए की सड़क और गलियों की साफ सफाई के साथ-साथ ऐसी मिठाइयों की दुकान पर भी छापेमारी करे जो लोगों की सेहत के साथ इस तरह खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैंओर इस तरह की स्थिति मिलने पर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।