नॉर्दन रेलवे मैन्स यूनियन की चण्डीगढ़ शाखा ने शाखा परिषद् की बैठक का आयोजन…
प्मण्डल सहायक मंत्री श्री डी० के० सिंह जी ने बताया कि- आज दिनांक- 27/08/2024 को नॉर्दन रेलवे मैन्स यूनियन की चण्डीगढ़ शाखा ने शाखा परिषद् की बैठक का आयोजन शाखा मंत्री श्री जसबीर सिंह कालरा एवं शाखा प्रधान कॉम० सरोज सिंह की अध्यक्षता में NRMU के यूनियन कार्यालय में किया गया।
दिनांक- 24/08/2024 को NJCM के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में UPS स्कीम लागू करने की घोषणा भारत सरकार द्वारा की गई हैं इस व्यवस्था के तहत हमारे जो OPS के डिमांड थे वो लगभग पूरे हो गए है, जिसके लिए हमारे कर्मचारी साथी वर्षो से संघर्ष कर रहे थे।
साथियों पूरे देश भर में इस फैसले से रेल कर्मचारियों में खुशी का माहौल है, अतः AIRF के महामंत्री कॉम० शिवगोपाल मिश्र जी को इस जीत पर हृदय की गहराइयों से धन्यवाद व आभार व्यक्त करते है एवं मण्डल मंत्री डॉ० निर्मल सिंह जी के आदेशानुसार आज पूरे चण्डीगढ़ शाखा में सभी विभागों में जाकर कर्मचारियों के बीच लड्डू बांट कर एक-दूसरे का मुँह मीठा कराते हुए इस बड़ी व ऐतिहासिक जीत पर खुशी मनाया गया।
आज के इस कार्यक्रम में ब्रांच के सभी पदाधिकारियों, ब्रांच के युवा संयोजक एवं मीडिया प्रभारी श्री पी० के० भगत सहित मण्डल सहा० मंत्री श्री डी० के० सिंह जी, कैरिज विभाग के श्री आदित्य मेहरा/ADME, श्री हरजिंदर सिंह जी/CDO/CDG, श्री संदीप कुमार/TL-AC/इंचार्ज/CDG, श्री अतुल वत्स/CTI/CDG, श्री भानु प्रताप सिंह/CCC/CDG, श्री संजीव कुमार चौधरी/SS/CDG, श्री माधव जी पाठक, श्री जितेंद सिंह, श्रीमति किरनजीत कौर, श्रीमति हरपुनित कौर, श्रीमति सरिता ठाकुर, कुमारी दीपा, श्रीमति जॉयदीप, श्री दिलीप कुमार, श्री राजकुमार, श्री जसविंदर सिंह सहित सैकड़ो साथियों ने इस खुशी में शामिल होकर एक-दूसरे का मुँह मीठा करते हुए खुशी मनाया।