मनीष सिसोदिया की रिहाई झूठ पर पूरी तरह से सत्य की जीत: प्रेम गर्ग….
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग का कहना है कि सच को जितना मर्जी छिपाने की कोशिश कर लो वह अंधेरे को चीरते हुए बाहर आ ही जाता है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की आज जेल से रिहाई इसका जीता जागता सबूत है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गर्ग ने कहा कि सत्यमेव जयते। सत्य को किसी भी कीमत पर दबाया नहीं जा सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले संजय सिंह अब मनीष सिसोदिया के बाद जल्दी ही अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन भी बाहर आएंगे, क्योंकि उनके खिलाफ चलाया गया झूठ भी जल्दी ही बेनकाब होगा।
आप पार्टी के प्रेम गर्ग ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया पर सर्वोच्च न्यायलय की ओर से दिये गये फैसले ने भाजपा की एक अन्य विंग ईडी- सीबीआई पूरी तरह से बेनकाब हो गई हैं कि किस प्रकार से उन्होंने बेवजह आप नेताओं को अपने आकाओं के इशारे पर जेल में झूठे केस बनाकर अंदर किया। उन्होंने कहा कि आप पार्टी और इसके सभी नेता पहले ही दिन से कहते आ रहे हैं कि ये झूठे केस ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेंगे। उन्होंने कहा कि आप नेताओं को जिस तरह से भाजपा और इसकी कठपुतली एजेंसियों के हाथों उत्पीडिऩ का सामना करना पड़ा है उसका हिसाब आने वाले दिनों में देश की जनता देगी।
प्रेम गर्ग,
आम आदमी पार्टी
9872420001


