अखिल भारतीय बैरवा महासभा पंजाब व चंडीगढ़ के अध्यक्ष बनारसी दास के द्वारा कार्यकारिणी की पहली मीटिंग…
आज रामदरबार कॉलोनी में अखिल भारतीय बैरवा महासभा पंजाब व चंडीगढ़ के अध्यक्ष बनारसी दास के द्वारा कार्यकारिणी की पहली मीटिंग बुलाई गई, जिसमें सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार समाज को आगे बढ़ाने और शिक्षा पर ज्यादा ज़ोर दिया गया और नौकरियो की समस्या को कैसे हाल किया जा सकता है और समाज में फैली कुरीतियों पर भी विस्तार से बात हुई, महिलाओं ने भी अपनी बात रखी, युवाओ ने भी बात रखी कि एक व्हाट्सअप चैनल बनाया जाये, आज की मीटिंग सफल मीटिंग थी.
प्रधान बनारसी दास और कैशियर कन्हिया लाल मेहरा, उप प्रधान माँगी, राधे श्याम लकवाल, महामंत्री श्री लेख राज, जगदीश, जोगिंदर, गीतांजलि, परवीन, शशि कला, सचिव, विकास, धवन, मदन लाल व कमला आदि सदस्य आये.


