वंदना पाठक रिदम आफ डांस अकैडमी की तरफ से तीज के त्यौहार पर सेलिब्रेशन…

भारत परंपरा और त्योहारों का देश है. सावन के महीने में तीज का त्यौहार आता है जिसे महिलाएं बड़ी श्रद्धा और उल्लास से मनाती है हर बार की तरह इस बार भी वंदना पाठक रिदम आफ डांस अकैडमी की तरफ से लेकर आई है तीज सेलिब्रेशन. अपने घर दफ्तर और रोजमर्रा की काम में व्यस्त रहने वाली महिलाओं के लिए यह एक बात है इकट्ठे होकर त्योहार को मनाने का, डांस, म्यूजिक, गेम, प्राइज़, फूड, फोटोग्राफी और सबसे बड़ी बात अनलिमिटेड फन. के अलावा तीज क्वीन और 10 खिताब भी महिलाओं को दिए जाएंगे जो उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा.
4 अगस्त 2024. स्थान होटल रीफ़ मोहाली