युवा स्तंभ एनजीओ ने शुरू किया स्कूल ऑफ इमीनेंस, 30 बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा…
चंडीगढ़। शहर की समाज सेवा संस्था युवा स्तंभ ने सेक्टर-26 के बापूधाम में स्कूल ऑफ इमीनेंस स्थापित किया है। यहां बापूधाम के 30 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा दी जाएगी और उनकी काउंसलिंग भी कराई जाएगी। इन बच्चों का दाखिला हो चुका है और पढ़ाई भी शुरू हो गई है।
एनजीओ के संस्थापक उपेंद्र मौर्य ने बताया कि बापूधाम में बहुत से ऐसे बच्चे हैं, जिनके परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। वह अपने बच्चों के स्कूल के किताब-कॉपी आदि का खर्च नहीं उठा पाते हैं। वह ऐसे कई बच्चों से मिले जिसके बाद उन्होंने बापूधाम के इन सभी बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने बताया कि स्कूल ऑफ इमीनेंस को स्थापित करने में नन्हे कदम एनजीओ, राउंड टेबल इंडिया और नन्ही जान एनजीओ की रेनू गोयल ने सहयोग किया है। उपेंद्र ने बताया कि एनजीओ की तरफ से सभी बच्चों को नए स्कूल बैग भी वितरित किए गए हैं। साथ ही पढ़ाई के लिए किताब, कॉपी व स्टेशनरी आदि भी दिए गए हैं। स्कूल में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि उन्हें जीवन के अन्य क्षेत्र में भी निपुण किया जाएगा। उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी। साथ ही शहर के नामी व सफल व्यक्तियों को गेस्ट स्पीकर के तौर पर बुलाया जाएगा। वह उन बच्चों को अपने जीवन की कहानी के बारे में बताएंगे, जिससे बच्चे मोटिवेट हो सके और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने और उनकी तरह बनने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
हवन पूजन के साथ हुई स्कूल की शुरुआत
स्कूल का इमीनेंस की शुरुआत सेक्टर 26 के बापूधाम स्थित एनजीओ की लाइब्रेरी में हवन पूजन के साथ की गई ताकि एक सकारात्मक माहौल बन सके और सभी बच्चे बिना किसी चिंता के अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सके। उपेंद्र मौर्य ने बताया कि एनजीओ की तरफ से पिछले कई सालों से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है। अब तक हजारों बच्चों को किताब व स्टेशनरी वितरित की जा चुकी है। इसके अलावा एनजीओ गरीब लोगों के बीमारी का खर्च भी उठाता है। साथ ही अन्य कई समाज सेवा के कार्यों में संस्था के सदस्य जुड़े हुए हैं।