ब्रिलिएंस स्कूल पंचकुला में मनाया गया मातृ दिवस…

दिनाक़ 11 मई दिन शनिवार को रेनबो लेडीज क्लब ने आईएफबी के सहयोग से ब्रिलियंस स्कूल सैक्टर 12 पंचकुला में मातृ दिवस मनाया गया | क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी क्लब द्वारा मदर्स डे बहुत धूम धाम से मनाया गया और सुपर मोम के अवार्ड से सभी माताओं को सम्मानित भी किया गया | आईएफबी के सहयोग से आँचल मेरी माँ के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके साथ ही आए हुए सभी बच्चों में किसी ने गाना गाकर , किसी ने डांस द्वारा तो किसी ने मन को छू लेने वाले सन्देश भेजकर सभी माताओं को नमन किया | इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन शाम लाल बंसल जी , रेनबो लेडीज क्लब की प्रधान पूनम सहगल ने मुखय अतिथी एंव आईएफबी के एरिया हेड उत्कर्ष जी , ब्रिलियंस स्कूल की प्रिंसिपल गुरिंदर सहगल, पॉपुलर ऑटो केयर के MD सुनील अरोड़ा जी एवं रेनबो लेडिज कलब की वाइस प्रेज़िडेंट ज्योति सहगल ने विशेष अतिथि शिरकत की ।
इस मौके पर हेल्थी टिफिन कुकिंग कंपटीशन, टैलेंट हंट शो, रैंप वॉक , डांस कंपटीशन, और भिन भिन तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई। | जिसमें रैम्प वॉक में प्रथम मिसेज़ गोरी , दूसरे स्थान पर मिसेज़ शिल्पा पलेस मी राइट में प्रथम मिसेज़ इश्यू बंसल दूसरे स्थान पर ज्योति , ईटमी पलीज में प्रथम मिसेज़ अनीता बंसल दूसरे स्थान पर मिसेज़ रीना , कविज कॉम्पटीशन में प्रथम गौरी दूसरे स्थान पर ज्योति एवं तीसरा स्थान पर शिल्पा विजेतॉ रही।इस मौके पर सभी माताओं को आईएफबी की तरफ से सुपर मॉम के टाइटल से सम्मानित किया गया।