सीनियर सिटिज़न एसोसिएशन ने श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45 में वाटर कूलर व फिलटर लगवाया…
सीनियर सिटीजन्स (लेडीज एंड जेंट्स) वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 45-सी चंडीगढ़ द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45-सी चंडीगढ़ को वाटर कूलर और पानी शुद्ध करने वाला फिल्टर दान किया गया। मंदिर परिसर में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध व ठंढा पानी उपलब्ध करवाने को लेकर लगवए गए कूलर एवं वाटर फिलटर को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा और सुभाष चंदर पटियाल ने कहा की मंदिर परिसर में गर्मियों के दौरान ठंढे पानी उपलब्ध करवाने के लिए पिछले लंबे समय से विचार किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अपने स्तर पर आपस में वाटर कूलर और वाटर फिलटर के पैसे एकत्र करके यहां वाटर कूलर और फिलटर लगवा दिया है। इससे यहां आने वाले श्रद्धलुओं को शुद्ध व ठंढा पानी उपलब्ध होगा। कमल किशोर शर्मा ने यहां लगाए गए वाटर विलटर के बारे में जानकारी देते हुए बताता कि उन्होंने यहनन इन तकनीक का वाटर कूलर लगवाया है जो मेन्टेन्स फ्री तो है ही, साथ में वाटर कूलर के साथ साथ मंदिर की हर टोंटी में फिलटर किया हुआ शुद्ध पानी उपलब्ध होगा।
इस वाटर फिलटर को मंदिर में पानी की सप्लाई लाइन की में पाइपलाइन पर लगवाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस पर लगभग 70 हज़ार रूपये खर्च आए है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि एसोसिएशन के मेंबर रवि कालिया, आरके वर्मा, डीके शर्मा, एसी अग्रवाल, हरीश चुटानी, ज्ञान ग्रोवर, रंजू नरेश झंग, दिलबाग राय, आरएस चौधरी, संजीव शर्मा, लाल चंद शर्मा, राजेश्वर गुप्ता, संजीव शर्मा तथा डीएन तिवारी सहित अन्य ने योगदान दिया।


