लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकुला ने परेड ग्राऊंड सैक्टर-5 के पास कार से 6 पिस्तौल व जिन्दा कारतुसो सहित 3 आरोपियों को काबू किया।

Featured Video Play Icon

आज 20 अगस्त दिन वीरवार को पंचकूला में होने वाली बहुत बड़ी घटना को पंचकूला क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा रोक लिया गया। भारतीय पुलिस सेवा से श्री सौरभ सिंह व श्री मोहित हांडा पुलिस आयुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार, व अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। ताकि पंचकुला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घट सके। इन्ही दिशा निर्देशो कि पालना करते हुए, क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर सेक्टर 26 पंचकुला व पूरी टीम आज गस्त पड़ताल व नाकाबन्दी के दौरान हैफेड चौक सैक्टर-5 के पिछे वाली सडक पर मौजुद थे। कि अचानक परेड ग्राऊंड सैक्टर 5 कि तरफ से एक सफेद रंग की i ten कार तेज रफ्तार से आई। जिसको शक कि बिनाह पर रोकने का इशारा किया। परंतु कार चालक ने अपनी कार को 25 से 30 कदम पिछे ही रोक दिया, और रोककर वापस मुड़ने लगे। अचानक मुड़ते वक्त कार एकदम झटके से बंद हो गई। जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकुला की टीम ने मुलाजमान की सहायता से कार को काबू में कर लिया, और काबू करके पुछताछ की।

जिस पर एक ने अपना नाम गुरप्रीत, पुत्र सोहन, वासी गुलमोहर सिटी डेराबस्सी, दूसरे ने हरविंदर सिंह पुत्र चरणजीत सिंह वासी गुलमोहर सिटी डेराबस्सी व तीसरे ने सुखराज सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी CMC रोड लुधियाना बतलाया। जब पुलिस ने शक की बिनाह पर तलाशी लेनी शुरू की, तो मौके पर कार से 6 पिस्टल व 10 जिन्दा कारतुस बरामद हुए। जो कि किसी बडी घटना को अन्जाम देने कि फिराक में थे। जब इस असले के लाईसैंस बारे पुछताछ कि गई। तब वह कोई भी लाईसैंस पेश ना कर सके। जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकुला द्वारा कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर 5 पंचकुला द्वारा असला अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। व आरोपियो को असला सहित गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल में लाई गई।
माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा चलाये गए स्पैशल अभियान अवैध नशा, अवैध असला, पी ओ बेल जम्पर, वांछित अपराधियों को पकडने के लिए चलाया गया था। इसी अभीयान के तहत श्री मोहित हांडा भारतीय पुलिस सेवा पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिऐ गए मार्गदर्शन पर पंचकुला पुलिस ने इस अभियान के तहत 1 महिने में अपराधो पर अंकुश लगाते हुए 4 मोस्ट वांटेड सहित 103 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

preload imagepreload image
18:56