चंडीगढ़ मनीमाजरा बन्भौरी मात्ता मंदिर कमेटी हुई भंग जल्द होंगे चुनाव

मनीमाजरा, चंडीगढ़ बन्भौरी माता मंदिर प्रबंधक कमेटी पिपली वाला टाउन, मनीमाजरा, चंडीगढ़ के कार्यकारिणी सदस्यों कि बैठक हुई। बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने पिछली कमेटी को भंग करने के लिए एक मुश्त सहमत्ति हुई। कार्यकारिणी सदस्य पूर्व चैयरमैन सतबीर ने कहा कि आज से पहले जो भी कार्यकारिणी कमेटी थी उसको आज से भंग किया जाता हैं।
बैठक मे बाकि सभी सदस्यों द्वारा यह फैसला लिया गया कि बैठक में आज से पहले कि कमेटी के सभी सदस्यो के पद जैसे चेयरमैन, प्रधान, महासचिव आदि सभी पदों को भी भंग कर दिया गया हैं। बैठक में बन्भौरी माता मंदिर कमेटी के सदस्य एवं बाकी समाज के भी कॉफी समाज सेवी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
जीन सदस्यो में आज बन्भौरी माता मंदिर कमेटी के पूर्व चैयरमैन सतबीर गर्ग, पूर्व प्रधान अनिल गर्ग, पूर्व महासचिव सुरेन्द्र ढांडा, पूर्व प्रधान अनिल गर्ग (लड्डू) पूर्व उपप्रधान नरेन्द्र गोयल, बलदेव गोयल, हरिओम पंडित, श्याम लाल मौड, सुभाष बंसल, महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन के प्रधान नेम चन्द गुप्ता, विनोद गर्ग, रमेश गोयल, अग्रवाल सभा, मनीमाजरा के चैयरमैन रोहत्ताश गुप्ता, समाज सेवी राजेश अग्रवाल, दलबीर सिंह, बलदेव सिंह, रघबीर, बलबीर, रणवीर आदी उपस्थित थे।