श्री हिंदू तख्त ने किया श्री जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज जी का अयोध्या भूमि पूजन से लौटने पर स्वागत….

श्री हिंदू तख्त के द्वारा जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज जी का अयोध्या भूमि पूजन से वापस आने के बाद चंडीगढ़ के अंदर श्री हिंदू तख्त के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार दुबे( बबलू ) जी की अगुवाई में महाराज जी का स्वागत अभिनंदन चंडीगढ़ प्रदेश के अंदर किया गया। इस मौके पर श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी भी पहुंचे तिवारी ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है मेरे गुरुवर जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज जी आज श्री अयोध्या धाम से सीधे चंडीगढ़ के अंदर पधारे हैं इस मौके पर चंडीगढ़ इंडस्ट्री यूथ एसोसिएशन के प्रधान श्री हरेंद्र शैलेश, CIYA के उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, उद्योगपति मंडल अध्यक्ष बीजेपी अभी भसीन, उद्योगपति श्री मनीष कुमार निगम अनिल धीमान, रोहित मक्कड़, जगदीप राणा, राजेंद्र यादव, राकेश दुबे, राजेश चौधरी, नरेंद्र राय, पंचम चौहान, अरविंद पाल,रायपुर खुर्द चंडीगढ़ मंदिर कमेटी के सभी सम्मानित मेंबर गण के अलावा कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठन के लोगों ने जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज जी का चंडीगढ़ आने पर स्वागत किया महाराज जी ने कहा कि अभी तो यह झांकी है मथुरा काशी बाकी है साथ ही महाराज जी ने यह भी कहा कि आज सभी संत समाज का सपना पूरा हुआ है जिस तरह से आज देश में खुशियों का माहौल है बहुत ही जल्द हमारा देश विश्व गुरु बनेगा साथ ही गुरु जी ने यह भी कहा कि बहुत ही जल्द काशी और मथुरा का रुख संत समाज करेगा और देश के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से हिंदू राष्ट्र की मांग करेगा।
अंत में श्री हिंदू तख्त के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार दुबे बबलू ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि हम सब जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज जी के दिशा निर्देशों से चंडीगढ़ के अंदर सनातन का प्रचार प्रसार कर रहे हैं आज बड़ी खुशी की बात है हमारे बीच अनंत श्री विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज जी पहुंचे हैं हम सब बहुत ही सौभाग्यशाली है कि हमें गुरुवर का आशीर्वाद हमेशा मिल रहा है