9 अगस्त को हो रहे सत्याग्रह को लेकर बरवाला पंचकूला के अंदर एक मीटिंग रखी गई

बरवाला दिनांक 5-8-2020 को सीटू की जिला कमेटी की बैठक व उसके बाद भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा जिला कमेटी की बैठक प्रधान रमा की अध्यक्षता में हुई। जिला सचिव लच्छी राम ने दोनों बैठकों में 7-8 अगस्त परियोजना वर्करों की हड़ताल व 9 अगस्त सत्याग्रह की सभी तैयारियां पूरी की गई है। भवन निर्माण कामगार यूनियन के राज्य सचिव लच्छीराम ने बताया कि हरियाणा सरकार निर्माण के मजदूरों के साथ अनदेखी कर रही है। निर्माण मजदूरों की 90 दिन की वेरीफिकेशन का जिम्मा सरकार ने पंचायत सचिव व बीडीपीओ व अन्य अधिकारियों को दे दिया है, लेकिन कोई भी अधिकारी इस कार्य को करने को तैयार नहीं है। इसलिए निर्माण मजदूर दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है। राज्य सचिव लच्छीराम ने बताया 2 साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिली कन्यादान राशि व मृत्यु मुआवजा की राशि। जिनकी दो दो बार सीएम विंडो भी लगा चुके हैं फिर भी नहीं मिली राशि। 2019 में जब से ऑनलाइन आवेदन हुए हैं उसमें कन्यादान के लगभग 200 फार्म, व्यक्ति मुआवजा के 15 फार्म, छात्रवृत्ति के 400 फार्म जिन पर अधिकारियों ने मनमानी शर्तें लगा कर मजदूर को बिना बताए रिजेक्ट कर दिया है। पंचकूला जिले में जब से सारा सिस्टम ऑनलाइन हुआ है तब से किसी मजदूर के खाते में नहीं आया है कोई पैसा। यह सब दलालों व अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। यदि समय रहते मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 10 अगस्त से पंचकूला जिले के निर्माण मजदूर हर रोज हर गांव में श्रम मंत्री के पुतले जलाकर विरोध प्रकट करेंगे।
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला प्रधान रमा ने कहा कि आज जो अयोध्या के अंदर भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है उसमें हम बहुत खुश हैं, क्योंकि इस मंदिर के लिए ना जाने कितनी कुर्बानियां दी है हमारे पूर्वजों ने। हम धन्यवाद करते हैं मोदी जी का जिन्होंने प्रत्येक भारतवासी का सपना साकार किया। मोदी जी ने जैसे इतने सालों से अटका हुआ मंदिर निर्माण शुरू करवाया है, वैसे ही हम मोदी जी से अपील करते हैं कि जिन कर्मचारियों को काम करते हुए कम से कम 3 साल हो चुके हैं उन्हें कृपया पक्का किया जाए।
मीटिंग में जयचंद, प्रवीण कुमार, मेहर चंद, रामआसरे, करमचंद लक्ष्मण बतौर, सुखदेवी, रंजीत कुमार, अस लदुद्दीन, सरवन कुमार, उषा देवी,आदि शामिल थे
निवेदक
लच्छीराम शर्मा
जिला सचिव सीटू पंचकूला